उन लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया! तीसरी बार PM बनने के बाद गुजरात पहुंचकर मोदी हुए भावुक

अहमदाबाद/गांधीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का सोमवार-16 सितंबर को दूसरा दिन है. इस बीच पीएम मोदी अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गुजरात के दौरे पर आया हूं. पीएम ने कहा कि आप लोगों ने मुझपर जो प्यार लुटाया है, वह किसी बेटे के घर लौटने पर मिलने वाले आशीर्वाद जैसा है.

मैं चुप रहकर देशहित में नीति….

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी से मिलकर मेरा उत्साह और जोश काफी बढ़ गया है. बता दें कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी थोड़ा सा भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मेरा बहुत मजाक उड़ाया, लेकिन मैं सरदार पटेल जी की भूमि पर पैदा हुआ हूं. मैं चुप रहकर हमेशा देशहित में नीतियां बनाता रहता हूं.

कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान राज्य को कई बड़ी सौगात दी. उन्होंने यहां पर करीब 8,000 करोड़ रुपये के कई सारे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यस किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मेगावाट के सोलर सिस्टम का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

जानें पीएम मोदी कहां से खरीदते हैं कपड़े, एक सेट कुर्ता-पजामा की कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Tags

inkhabarPM modipm modi newsPrime Minister Modi's visit to Gujarat
विज्ञापन