Republic Day 2023: हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल की बात करें तो…. 26 जनवरी गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस ख़ास मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था) पर परेड का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इसी के साथ आपको ख़बर दे दें कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। परेड में मौजूद तमाम लोगों को ज़रूरी तौर पर इन शर्तों को मानना चाहिए। दिल्ली पुलिस की गाइडलाइंस में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें गणतंत्र दिवस परेड (कर्तव्य रोड परेड) में ले जाने पर मनाही हैं।
दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड ख़ासा मशहूर है। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग आते हैं। ऐसे हालात में देश समेत वहाँ पर मौजूद तमाम लोगों की हिफाज़त के लिए इन गाइडलाइंस को मानना निहायती ज़रूरी है। इससे परेड के दरमियान इंतज़ाम और दुरुस्त रहेंगे।
1- खाने और पीने के लिए जो भी हो
2- बैग, ब्रीफकेस, पेन
3- रेडियो, ट्रांजिस्टर, रिकॉर्डर
4- किसी भी ज्वलनशील पदार्थ (जो आग का खतरा है)
5- डिजिटल अखबार, ऊपरी पाल्मा कंप्यूटर, आईपैड
6- रिमोट कंट्रोल वाली कार व कुंजी
7- थर्मस, पानी की बोतल, कैन/बैग
8- छाता, खिलौना बंदूक
9- अल्कोहल, इत्र, स्प्रे
10- चाकू, कैंची, ब्लेड, रेजर, थ्रेड
11- कैमरा, टेलीस्कोप, मैनुअल कैमरा
12- सिक्के
13- गोला-बारूद, हथियार, पटाखे
14- सिगरेट, स्मोकिंग, मैचबॉक्स, लेजर लाइट
15- तलवार, कटार, पेंचकस , आदि।
गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वालों के पास अपनी गाड़ी को जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) में पार्क करने का ऑप्शन होगा। केवल वैध टिकट या सीजन टिकट वाले विजिटर्स को ही अंदर आने की इजाज़त है। साथ ही विजिटर्स के टिकट/ भुगतान को क्यूआर कोड के जरिए टिकट/पास को वेरिफाई किया जाएगा। गौरतलब है कि इस परेड को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
दिल्ली में इस दिन हर जगह ख़ास तौर पर सुरक्षा के इंतेज़ाम पुख़्ता कर दिए जाते हैं। लोगों की सुरक्षा को लेकर ही दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन करना हर विज़िटर के लिए ज़रूरी है। 26 जनवरी के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियात बरती जाती है। ऐसे में आप इस ख़बर में बताई गई चीज़ों को परेड में ले जाने से बचें।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…