नई दिल्ली: कल यानी 1 जून से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. जून महीने की शुरुआत में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो सीधा आम आदमी की जेब पर असर करेंगे. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं वो […]
नई दिल्ली: कल यानी 1 जून से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. जून महीने की शुरुआत में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो सीधा आम आदमी की जेब पर असर करेंगे. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं वो कौन से बदलाव होने वाले हैं जिससे सीधा आम आदमी की जेब प्रभावित होगी.
यदि आप जून में कोई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए. दरअसल देश में 1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे होने जा रहे हैं. इसके पीछे 21 मई को जारी हुआ एक नोटिफिकेशन है जिसके अनुसार उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी घटाने का फैसला लिया है. इसी कारण जून के महीने से सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे होने जा रहे हैं.
ईपीएफओ के नियमों में भी 1 जून से बदलाव होने जा रहा है. इस नए नियम के अनुसार सभी खाताधारकों का पीएफ अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हो जाएगा. 1 जून तक यदि आपने अपने आधार को पीएफ से लिंक नहीं कराया तो आपको नुकसान हो सकता है.
ITR यानी Income Tax Return भरने वालों के लिए भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल आईटीआर की नई वेबसाइट 7 जून से लॉन्च होगी. इसका मतलब ये है कि आप 1 से 6 जून तक इस वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नई वेबसाइट www.incometaxgov.in पर आपको विजिट करना होगा हालांकि अगले 6 दिन तक आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा. नियमों के बदलाव के तहत चेक पेमेंट का तरीका बदलने वाला है. दरअसल 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक पेमेंट के नियम में बदलाव करेगा.
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में भी नए महीने से बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें, हर तिमाही केंद्र सरकार ब्याज दरों की समीक्षा करती है.
गैस सिलेंडर के कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव देखने को मिलते है हर महीने की 1 तारीख को IOCL समेत कई तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती करती हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में कई शहरों में 1000 रुपये से अधिक की कीमत पर सिलेंडर मिल रहा है. देखने वाली बात ये है कि क्या इस बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या फिर जनता को राहत मिलेगी.
सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नियम भी अगले महीने की पहली तारीख से लागू होने वाले हैं. बता दें, 31 मई से देश में सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गया है. पिछले साल ये आदेश भारत सरकार द्वारा जारी किया गया था जिसे एक बार फिर जारी किया गया है.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत