Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनाव में इन नेताओं ने की थी बीजेपी से दगाबाजी! बड़े एक्शन की तैयारी में मोदी-शाह

लोकसभा चुनाव में इन नेताओं ने की थी बीजेपी से दगाबाजी! बड़े एक्शन की तैयारी में मोदी-शाह

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था।

Advertisement
Modi and Shah
  • December 29, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में लगे झटके के बाद अब बीजेपी एक्शन मोड में है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बड़े नेताओं पर एक्शन ले सकते हैं। आम चुनाव को लेकर जिन नेताओं की रिपोर्ट हाईकमान को अच्छी नहीं मिली है, उन नेताओं पर गाज गिर सकती है।

इन राज्यों के नेताओं पर गिरेगी गाज

जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों के नेताओं के नेताओं पर गाज गिर सकती है, उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल है। बताया जा रहा है कि इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इसके साथ इन राज्यों के प्रादेशिक संगठन में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

लोकसभा में खराब रहा था प्रदर्शन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। यूपी में जहां पार्टी को 33 सीटों का नुकसान हुआ था। वहीं, महाराष्ट्र में पार्टी को 13 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी को कई सीटें गंवानी पड़ी थी, जिसकी वजह से पार्टी ने केंद्र में बहुमत खो दिया।

240 सीटों पर सिमट गई पूरी पार्टी

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 282 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिलीं और पार्टी ने पहले से बड़ा बहुमत हासिल किया। हालांकि 2024 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा। चुनाव से पहले जहां पार्टी 400 पार के नारे लगा रही थी, वहीं चुनाव परिणाम में बीजेपी सिर्फ 240 पर सिमट गई और एनडीए 290 से कुछ ज्यादा ही सीटें ला पाया।

यह भी पढ़ें-

अजित पवार ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, दिल्ली की इन 11 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स

नंगे बदन घर से बाहर आकर खुद पर कोड़े बरसाने लगे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष, वजह हैरान कर देगी

Tags

bjp
Advertisement