नया साल शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है। नए साल पर देश में कई नियमों में बदलाव किए जाएंगे। 1 जनवरी 2025 की शुरुआत में डिजिटल पेमेंट, रियल एस्टेट और टैक्स, सब्सिडी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कारों की कीमतें बढ़ेंगी, पुराने फोन पर WhatsApp बंद होगा।
नई दिल्ली: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है। नए साल पर देश में कई नियमों में बदलाव किए जाएंगे। 1 जनवरी 2025 की शुरुआत में डिजिटल पेमेंट, रियल एस्टेट और टैक्स, सब्सिडी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कारों की कीमतें बढ़ेंगी, पुराने फोन पर WhatsApp बंद होगा।
1 जनवरी से लग्जरी आइटम्स जो 10 लाख से अधिक कीमत वाले हैं, जैसे कि हैंडबैग और घड़ियों पर अब 1% TCS (स्रोत पर कर संग्रह) लागू होगा। इसके साथ ही नई साल पर सब्सिडी योजनाओं को नए दिशा-निर्देशों के तहत जारी किया जाएगा। पेट्रोलियम पदार्थों को बेचने वाली तेल कंपनियां भी LPG की कीमतों में हर महीने की 1 तारीख को कुछ न कुछ नया बदलाव करती हैं। फिलहाल दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 803 रुपये है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जनवरी 2025 से इसकी कीमतों में परिवर्तन किया जा सकता है।
1 जनवरी, 2025, नए साल की शुरूआत में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन के पैसों को निकालने के नियमों को आसान बना दिया है। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन के पैसों को आराम से निकाल पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की जरुरत नहीं होगी। ना ही अपने पेंशन के पैसों को निकालने में दिक्कत होगी।
1 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम की सदस्यता के नियमों में परिवर्तन किया जाएगा। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल 2 टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरी टीवी में प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होती है।
नए साल की शुरुआत में RBI ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंशिंग कंपनियों (एचएफसी) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने, जनता से डिपॉजिट लेने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसी सुविधाओं में बदलाव किए जाएंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई यूपीआई 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट को नए साल पर बढ़ा दिया जाएगा। पहले इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी।
नए साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की जाएगी। Maruti Suzuki ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा दिया है। Maruti Suzuki ने कीमतों में 4% तक वृद्धि की घोषणा की है। Hyundai ने भी ₹25,000 कीमतों में वृद्धि की है। Mahindra ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि की है। इसके अलावा Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी 3% तक की बढ़ोतरी कर रही हैं। कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है।
नए साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी, 2025 से कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा। इनमें Motorola Moto G (1st Gen), Samsung Galaxy S3, HTC One X, और Sony Xperia Z जैसे मॉडल शामिल हैं।
पिछले 6 सालों में नोएडा एक्सप्रेसवे की संपत्तियों ने 66% का रिटर्न दिया है। 2019 में 5,075 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर अब 8,400 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है। ये दरें बेंगलुरु के गुंजूर में 69% की वृद्धि दर्ज हुई और राज नगर एक्सटेंशन में 55% दर्ज का गई हैं। मुंबई के पनवेल में संपत्ति की कीमतों में 58% और पुणे के वाघोली में 37% की वृद्धि हुई है।
Also Read…