Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Top Pharmacy College: ये हैं देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज, इनमें एडमिशन लेने पर मिलेगा भारी पैकेज, जानें पूरी डिटेल

Top Pharmacy College: ये हैं देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज, इनमें एडमिशन लेने पर मिलेगा भारी पैकेज, जानें पूरी डिटेल

ये हैं देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज, इनमें एडमिशन लेने पर मिलेगा भारी पैकेज, जानें पूरी डिटेल These are the top pharmacy colleges of the country, you will get a huge package after taking admission in them, know the complete details.

Advertisement
  • August 12, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जीवविज्ञान, गणित, वाणिज्य और मानविकी के अलावा कई बार उम्मीदवार फार्मेसी पाठ्यक्रम भी चुनते हैं. अगर आप भी किसी फार्मेसी कॉलेज की तलाश में हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है. इनमें दाखिला कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, औसत फीस क्या है, ऐसी अन्य जानकारियां जानें. इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग अभी जारी नहीं हुई है, हम पिछले साल की रैंकिंग के मुताबिक कॉलेजों की जानकारी दे रहे हैं। आज एनआईआरएफ रैंकिंग जारी होने के बाद रैंक में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

टॉप 5 कॉलेज

देश में 90 से अधिक फार्मेसी कॉलेज हैं. इनमें से लगभग 50 निजी और 30 से अधिक सरकारी कॉलेज हैं.अगर पिछले साल यानी साल 2023 की NIRF रैंकिंग की बात करें तो इनका नाम टॉप 5 कॉलेजों में आता है. इनमें से कई जगहों पर बी.फार्मा कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ जगहों पर शुरू होने वाले हैं. आप जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका विवरण वेबसाइट से देख सकते हैं.

1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद

2. जामिया हमदर्द

3. बिट्स पिलानी

4. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी

5. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी

कितनी लगेगी फीस

इन संस्थानों की फीस संरचना अलग-अलग है. यहां औसत फीस की जानकारी दी जा रही है. जामिया हमदर्द की ट्यूशन फीस लगभग 5.40 लाख है। इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई की फीस लगभग 3.48 लाख है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की फीस करीब 1.54 लाख रुपये है. इसी तरह प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो BITS पिलानी की फीस लगभग 20 लाख है. JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी की फीस लगभग 6 लाख है. इसी तरह अन्य कॉलेजों की फीस भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

क्या है एलिजिबिलिटी?

इन कॉलेजों से D.Pharma, B.Pharma और M.Pharmaजैसे कोर्स किए जा सकते हैं. D.Pharma 6 साल का कोर्स है. इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के साथ 10वीं पास करने वाले कम से कम 17 साल की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. B.Pharma के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के संयोजन वाले उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ आवेदन कर सकते हैं. बाकी संस्थान के आधार पर योग्यता में कुछ बदलाव हो सकता है.

ऐसे मिलेगा एडमिशन

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश कई प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है. यह संस्था के आधार पर भिन्न होता है. उम्मीदवारों का चयन NEET, MHT CET, GPAT, AP EMECET, CUET, KCET जैसी विभिन्न परीक्षाओं से किया जाता है.

Also read…..

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन को टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी

Advertisement