नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. बुधवार को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें विजयी घोषित किया है. बता दें कि ओम बिड़ला ने लगातार दूसरी बार स्पीकर बनकर 3 रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इन 3 रिकॉर्ड्स में दो ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिनका टूटना मुश्किल है. आइए जानते हैं तीनों रिकॉर्ड के बारे में…
ओम बिड़ला के पास पुराने और नए दोनों संसद भवन के संचालन का अनुभव है, ये अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है. अब शायद ही यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाए.
बिड़ला अगर लोकसभा स्पीकर का अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करते हैं, तो उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वे पिछले साढ़े तीन दशक में लगातार 2 बार लोकसभा स्पीकर का कार्यकाल पूरे करने वाले पहले नेता बन जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ ने साल 1980 से 1985 और फिर 1985 से 1989 तक अपने दो कार्यकाल को पूरा किया था.
ओम बिरला 20 साल बाद पहले ऐसे नेता हैं, जो लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. बता दें कि साल 1999 के बाद से अब तक कोई भी लोकसभा अध्यक्ष दोबारा चुनाव जीतकर सद नहीं पहुंचा है. ओम बिरला से पहले पीए संगमा ही ऐसे लोकसभा स्पीकर थे, जिन्होंने लगातार दो चुनावों में जीत दर्ज की थी.
पिछली बार की तरह… ओम बिड़ला के दोबारा स्पीकर बनने पर क्यों डरी ये महिला नेता?
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…