नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दिया है । बता दें , एक तरफ शीत लहर के चलते ठिठुरन बनी रही तो दूसरी तरफ मंगलवार को कोहरे के कारण विमान और रेल यातायात में दिक्कतें आई थी । मौसम विभाग के अनुसार , अगले आने वाले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें , IMD की रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में कोहरे के कम होने की संभावना है, लेकिन उसके बाद के 3-4 दिनों के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया है । IMD ने अलर्ट जारी कर तापमान में बदलाव की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक , हिमाचल प्रदेश में शुष्क ठंड से राहत नहीं मिल रही है और एक सप्ताह में कई बार बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई है। गौरतलब है कि चोटियों पर हिमपात के चलते पांच स्थानों पर तापमान का स्तर नीचे गिरा है । IMD ने गुरुवार यानि 29 दिसंबर को रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि , निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा नए साल में दो जनवरी तक मौसम में बदलाव होने की संभावना कम होगी ।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में दिन में तेज़ धूप जरूर कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाएं दुश्वारियां और तापमान गिरावट दर्ज की जा रही हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिन ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी होने की संभावना है । जबकि बात करे अगर मैदानी क्षेत्रों की तो यहाँ घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। बता दें , खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर IMD ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…