नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में बारिश हो रही है जिसके चलते तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. भारत मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल से जून में पूर्वी, उत्तरपश्चिमी और मध्य भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल महीने में बारिश हो सकती है. भारत के प्रायद्वीपीय क्षेत्र, मध्य और उत्तरपश्चिमी के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भीषम गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया इस साल उत्तर पश्चिमी और प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश में अन्य हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है.
भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से बरसात का दौर जारी हो गया है. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कल शुक्रवार (31 मार्च ) को बरसात के साथ ओले गिरे है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार (1 अप्रैल ) को भी कई राज्यों तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है. बता दें, आज शनिवार 31 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बरसात होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ हल्की बरसात हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र ने साथ में ये भी कहा है कि 1 अप्रैल यानी आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और राजधानी दिल्ली में भी बरसात होने की संभावना है. साथ ही विभाग के नए अपडेट के अनुसार कल रविवार 2 अप्रैल से तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली का शनिवार 1 अप्रैल यानी आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है. वहीं कल शुक्रवार 31 मार्च को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से कम था.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…