Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। India Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश होने तथा तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच अब मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है […]

Advertisement
Weather update: राजधानी में कई जगहों पर बूंदाबांदी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़
  • April 15, 2024 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। India Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश होने तथा तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच अब मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि पश्चिमोत्तर भारत में अगले 24-48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी।

आज भी होगी बारिश

आईएमडी (IMD) ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में चल रही बारिश का दौर सोमवार यानी आज भी जारी रहेगा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है। वहीं क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के एक वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आकाश में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चलेंगी।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक दिखेगा। इस बीच गर्मी से राहत रहेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि 18 अप्रैल के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा। हालांकि, आईएमडी की माने तो इस बीच कई राज्यों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में हल्की बारिश दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही लद्दाख, जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें-

Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Advertisement