नई दिल्ली : दिल्ली और आसपास के इलाको में आज भारी बारिश देखने को मिलने वाली है.रविवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई. बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली में मूसलाधार बारिश होगी. पहाड़ों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. तो चलिए जानते हैं, आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
पंजाब और हरियाणा आज मौसम साफ रहने वाला है,लेकिन 20 से 22 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने की संभावनाहै. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी इलाकों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया गया है. उत्तराखंड में 20 से 22 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 22 अगस्त तक मौसम साफ रहने वाला है .वहीं पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की आज संभावना हैं. बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…
भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…
पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर…
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था।…
रूस और यूक्रेन के युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल हुआ.…
दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनाव के परिणाम शनिवार को आ जाएंगे. दोनों…