नई दिल्ली: होली के रंगों के बीच मौसम भी करवट ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम से ही हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने त्योहार का मजा दोगुना कर दिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, होली के दिन यानी 14 मार्च को भी राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें, यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी, जिसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में पड़ेगी बर्फ
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले तीन दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
इस राज्यों में चलेगी लू
एक तरह जहां बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तापमान में वृद्धि के कारण लू चलने के आसार हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: त्रिग्रह योग का इन राशियों को मिलेगा तीन गुना लाभ, जानें कैसे बीतेगा आपका दिन