नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। […]
नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
नायब सिंह सैनी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला और जेपी दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि रणजीत सिंह चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। साथ ही बनवारी लाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि कल (सोमवार) शाम जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि जजपा चुनाव में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ने के पक्ष में थी. जानकारी के मुताबिक गठबंधन में टूट की यही वजह है.
यह भी पढ़ें-
असदुद्दीन ओवैसी ने CAA पर उठाया सवाल, कहा- कश्मीरी पंडितों को क्यों नहीं बसाते?