नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के इरादे से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में रार खत्म होती हुई नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बनाई गई गठबंधन कमेटी अपनी रिपोर्ट कल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी। इससे पहले गठबंधन को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कांग्रेस 9 राज्यों में गठबंधन करेगी।
बता दें कि खरगे को कल कांग्रेस गठबंधन कमिटी की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। खबरों के मुताबिक नौ राज्यों में कांग्रेस गठबंधन करेगी। वहीं पंजाब में गठबंधन की संभावना कम है। प्रदेश इकाइयों से चर्चा कर चुकी कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी कल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों से बात करेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस 9 राज्यों में गठबंधन करेगी। ये राज्य हैं जम्मू कश्मीर, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल , तमिलनाडु। वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना बहुत कम है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पंजाब और दिल्ली के अंदर अब इतिहास बन चुकी है। अब इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को मान के दावों का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और पीएम मोदी की विचारधाराओं में समानता का आरोप लगाया और “कांग्रेस मुक्त भारत” का दृष्टिकोण रखने का भी आरोप लगाया।
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…