लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी में लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद अब सत्ताधारी पार्टी भाजपा उपचुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है. आम चुनाव में अयोध्या-फैजाबाद सीट पर मिली हार ने देश-दुनिया में बीजेपी की खूब किरकिरी कराई. जिसके बाद अब बीजेपी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए सीएम योगी ने एड़ी-चोटी का दम लगा रखा है. उन्होंने 4 मंत्रियों के साथ मोर्चा संभाल रखा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में बीजेपी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में योगी ने सभी प्रकोष्ठों, मंडलों, मोर्चा, विभागों व शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान सीएम योगी ने मीटिंग में पूर्व सांसद लल्लू सिंह को वहां नहीं देखा तो नाराज हो गए.
सीएम योगी ने जब लल्लू सिंह से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा तो बताया गया कि उन्हें बैठक के बारे में बताया ही नहीं गया था. इसके बाद समन्वय नहीं होता देखकर योगी आक्रोशित हो गए. जानकारी के मुताबिक बैठक में आधे से अधिक पदाधिकारी नहीं आए थे जबकि 329 लोगों को आना था. बैठक के दौरान योगी ने कहा कि उन्हें किसी भी हाल में मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतना है. इसके लिए अगर किसी में मनमुटाव है तो वो सब छोड़कर पार्टी के हित में काम करें.
साधुओं को गरिया रहे ‘मुल्लायम के लाल’-बीजेपी नेता ने अखिलेश को अच्छे से धो डाला
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…