देश-प्रदेश

4 राज्यों में होगा महाविनाश! चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली: दक्षिण भारत में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून चला गया है और उत्तर पूर्वी मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान दाना (DANA) सक्रिय हो गया है. इस तूफान के 23-24 अक्टूबर को तट से टकराने की आशंका है.

ये है तबाही की वजह

तूफान को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के 4 राज्यों में 100 से 120 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाओं का अलर्ट दिया है. भारी बारिश के भी आसार हैं. ऐसे में राज्य सरकारों ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. मौसम खराब हुआ तो स्कूल-कॉलेज बंद हो सकते हैं. घर से काम करने के आदेश आ सकते हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर में चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण मध्य पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह लो दबाव का क्षेत्र 22 अक्टूबर की सुबह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चला जाएगा और 23 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान दाना मध्य पूर्वी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो जाएगा.

बादल छाए रहेंगे

चक्रवात दाना उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के जलक्षेत्र में पहुंच जाएगा. चक्रवात बनकर यह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को भी कवर करेगा. इसके चलते सबसे पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी. फिर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बादल छाएंगे और तूफानी हवाएं चलेंगी. इस बीच तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार हैं. इन राज्यों में 26 अक्टूबर तक बारिश और तूफान दोनों रहेंगे.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने 26 अक्टूबर को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गरज-चमक के साथ बिजली चमकेगी और बादल भारी बारिश करेंगे. उपरोक्त 4 राज्यों के मौसम का असर गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. हल्की से मध्यम बारिश होगी.

इतनी तेज से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज 21 अक्टूबर को अंडमान सागर में 35 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आज पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आएगा. 22 अक्टूबर की शाम तक इन हवाओं की गति 55 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 23 और 24 अक्टूबर को 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 23-24 अक्टूबर को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में 45 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 23 अक्टूबर को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 24-25 अक्टूबर को इन हवाओं की गति बढ़कर 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.

Also read…

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डॉक्टर समेत 7 लोगों को मारा, घाटी में भयंकर बवाल

Aprajita Anand

Recent Posts

अंबानी को भी खरीद सकता है यह शख्स, इतना है पैसा, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…

4 minutes ago

पांच बार सीएम रहे ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार; उपराष्ट्रपति, खट्टर और CM सैनी भी मौजूद

हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…

31 minutes ago

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट पर हुआ बड़ा हमला, एक और कट्टरपंथी साजिश? 2 की मौत 68 घायल

जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…

32 minutes ago

अमित शाह के कार्यक्रम का किया बॉयकॉट, माफी मांगने का रखा प्रस्ताव, इस शख्स ने दिखाई हिम्मत

अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…

37 minutes ago

पाकिस्तानियों ने Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया मुकेश अंबानी का नाम, जानें अरबपति के बारे में क्या-क्या ढूंढा?

ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…

1 hour ago

CM योगी ने बताया सनातन धर्म का सच, औरंगजेब के वंशज भुगत रहे मंदिर तोड़ने का पाप!

औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…

1 hour ago