Advertisement

Karnataka Election : इन वीआईपी सीटों पर होगी जोरदार टक्कर

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी […]

Advertisement
Karnataka Election : इन वीआईपी सीटों पर होगी जोरदार टक्कर
  • March 30, 2023 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.

कर्नाटक की वीआईपी सीट

वरूणा- ये सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. पिछली बार इस सीट से सिद्धारमैया के बेटे ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वहीं सिद्धारमैया ने 2018 का विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था और चामुडेश्वरी से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बादामी सीट से सिर्फ 1966 वोट से जीते थे.

शिगॉव – ये सीट बीजेपी के लिए अहम है क्योंकि सीएम बसवराज बोम्मई इसी सीट से विधायक है. उन्होंने 2018 में कांग्रेस के सईद अजीम परी खद्री को हराया था.

चितापुर- ये सीट कांग्रेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे दावेदारी ठोक रहे हैं. 2018 में प्रियंक खरगे ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

शिकारपुर : ये सीट बीजेपी के लिए बहुत ही अहम है. कर्नाटक में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा इस सीट पर कई बार जीत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन बी एस येदियुरप्पा सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके है. अब देखना होगा कि इस सीट पर बीजपी किसको टिकट देती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजेंद्र को बीजेपी इस सीट पर उतार सकती हैं.

कनकापुरा : कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली सीट कनकपुरा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर डीके शिवकुमार 1989 से लेकर अब तक विधायक हैं.

कोलार : इस सीट से कांग्रेस के पूर्व सीएम सिद्धारमैया टिकट चाहते थे लेकिन यहां से जेडीएस के विधायक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement