नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. यूसीसी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इसपर एक बैठक होगी और हम रणनीति पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, ‘ कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण बैठक होगी और इसमें रणनीति पर चर्चा होगी. अगर हम यूसीसी को ड्रॉफ्ट के रूप में देखेंगे तो इसपर अपनी राय देंगे. ‘ इसके अलावा उन्होंने प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, ‘ मैने उनका (पीएम मोदी) बयान नहीं देखा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यूसीसी के बारे में चर्चा की. लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि लोगों को ध्यान भटकाने के लिए सरकार इसको लाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में हम ऐसा फैसला लेंगे जो कि 140 करोड़ लोगों के हित में होगा ‘
जल्द ही पूरे देश में 2024 लोकसभा चुनाव होने वाला है. वहीं पांच राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव है. ये पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा फिर से तेज हो गई है. देश में यूसीसी को लागू करना बीजेपी के महत्वपूर्ण एजेंडे में से एक है.
यूसीसी को लेकर सभी चुनावी पार्टियों में चर्चा काफी तेज है. जहां केंद्रशासित बीजेपी सरकार इसको लागू करना चाहती है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) ने इस पर न्यूट्रल रूख अपनाया हुआ है या फिर ये कह सकते हैं कि ये दोनों पार्टियां इसका संवैधानिक समर्थन कर रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी, जेडीयू और टीएमसी समेत कई पार्टियां यूसीसी लागू करने के विरोध में हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…