नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में झटका खाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई है. बीजेपी किसी भी कीमत पर साल के आखिरी में होने वाले तीनों विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. इस बीच खबर आई है कि भाजपा अपने संगठन में बड़ी सर्जरी की तैयारी कर रही है. बीजेपी ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली तलब किया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले पर पार्टी आलाकमान एक्शन ले सकता है.
जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को भाजपा की बड़ी बैठक होगी. दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की जाएगी. मालूम हो कि इस साल के आखिरी में झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी इन तीनों राज्यों को जीतना चाहती है. बता दें कि इन तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा था. हरियाणा में जहां पार्टी की सीटें आधी हो गईं. वहीं महाराष्ट्र में पार्टी सिर्फ 9 सीटें जीत पाईं. इसके साथ ही झारखंड में भी भाजपा को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट…मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…