खूब चढ़ेगा 1 जनवरी का खुमार, जब इन शहरों में मिलेगी 24 घंटे शराब

नई दिल्ली: अगर आप भी नए साल के मौके पर दोस्तों के साथ बेतहाशा पार्टी करने का प्लान कर रहे हैं। तो हो सकता है कि आपका भी शराब पीने का प्लान हो। ऐसे में कुछ शहरों में लोगों के लिए शराब पार्टी करना आसान हो सकता है, क्योंकि इन जगहों पर शराब के ठेकों […]

Advertisement
खूब चढ़ेगा 1 जनवरी का खुमार, जब इन शहरों में मिलेगी 24 घंटे शराब

Amisha Singh

  • December 31, 2022 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप भी नए साल के मौके पर दोस्तों के साथ बेतहाशा पार्टी करने का प्लान कर रहे हैं। तो हो सकता है कि आपका भी शराब पीने का प्लान हो। ऐसे में कुछ शहरों में लोगों के लिए शराब पार्टी करना आसान हो सकता है, क्योंकि इन जगहों पर शराब के ठेकों से लेकर उन बारों तक चौबीसों घंटे शराब उपलब्ध होगी, जहां ठेकों के 24 घंटे खुलने का फैसला लिया गया है. वहीं, दिल्ली में भी कई होटलों के बार और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खोलने का बड़ा फैसला लिया गया है. आइये आपको इस बारे में तफ्सील से बताते हैं:

उत्तराखंड में ठेके 24 घंटे खुले रहेंगे

उत्तराखंड में नए साल से ठीक पहली की रात में पड़ोसी राज्यों से हजारों की तादाद में लोग नए साल के जश्न और पार्टी मनाने आते हैं। इसलिए यहां सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 24 घंटे शराब के ठेके खुले रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सैलानियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे आदि को भी 24 घंटे सेवा प्रदान करने की छूट भी दी है.

दिल्ली में जल्द ही रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे

इस नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में 5 और 4 स्टार होटलों में बने सभी रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुले रहने देने का फैसला किया गया है. सरकार इन सबके लिए लाइसेंस पर ढील देने का फैसला करने में लगी है, इससे दिल्ली की नाइटलाइफ़ को बढ़ावा मिल सकता है.

 

26 जनवरी से दिल्ली में होगी मस्ती भरी नाइटलाइफ

 

दिल्ली में सरकारी अधिकारियों का कहना है कि नियमों में ढील देने के लिए कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. अभी इसमें तीन हफ्ते और लगेंगे। यानी 26 जनवरी से दिल्ली में होटल इस नई लाइसेंसिंग योजना के साथ-साथ हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, ट्रेन और आईएसबीटी सुविधाओं के भीतर 5 और 4 स्टार होटलों का लाभ उठा सकेंगे। आवश्यक शुल्क के भुगतान के बाद 24 घंटे केलिए रेस्तरां और होटल खुल जाएंगे।

Disclaimer: इस खबर के साथ दी जो फोटो दी गई वह सांकेतिक है. इनख़बर किसी भी तरह से शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement