लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भविष्य में योगी को बीजेपी छोड़कर अपनी नई पार्टी बनानी पड़ेगी. अखिलेश के इस दावे के बाद यूपी से लेकर दिल्ली तक नई चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बनने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी में लड़ाई होगी. इसके बाद योगी भाजपा को तोड़कर अपनी नई पार्टी बनाएंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पहले अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे योगी को चुनौती देते हुए कहा कि जब सपा की सरकार आएगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ दिया जायेगा. इसके बाद योगी ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई के लिए जिगरा चाहिए. वहीं अब अखिलेश ने फिर पलटवार करते हुए बड़ा दावा कर दिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.
हरियाणा BJP में घमासान! इस बात पर शाह के सामने अड़े खट्टर, गृह मंत्री ने रद्द किया दौरा
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…