Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2024 के बाद देश में होगी गठबंधन की सरकार- संजय राउत का बड़ा दावा

2024 के बाद देश में होगी गठबंधन की सरकार- संजय राउत का बड़ा दावा

नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज 2024 के आम चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा कि 2024 के बाद देश में गठबंधन पार्टियों की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार जातिगत जनगणना करवाने पर जरुर विचार करेगी. #WATCH | "After 2024, there will […]

Advertisement
(संजय राउत)
  • May 31, 2023 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज 2024 के आम चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा कि 2024 के बाद देश में गठबंधन पार्टियों की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार जातिगत जनगणना करवाने पर जरुर विचार करेगी.

महाविकास अघाड़ी पूरी तरह एकजुट है

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) एकजुट है. गठबंधन की तीनों पार्टियों, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर हमने साथ मिलकर अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव और फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो हम मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को हरा देंगे.

कांग्रेस के बिना नहीं बन सकती सरकार

गौरतलब है कि, संजय राउत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भूमिका को लेकर भी बड़ा बयान दे चुके हैं. इसस पहले उन्होंने कहा था कि 2024 में जिस गठबंधन की सरकार केंद्र की सत्ता में आएगी, उसमें कांग्रेस पार्टी प्रमुख होगी. राउत ने कहा था कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्षी दलों की कोई भी गठबंधन सरकार नहीं बन सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस देश का मुख्य विपक्षी दल और अन्य क्षेत्रीय दल हैं.

Advertisement