JMM छोड़ा तो चंपई को हनीट्रैप में फंसाने की थी तैयारी, पूर्व CM के खुलासे से झारखंड में कोहराम!

रांची/नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. चंपई ने बीते दिनों दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं पर मुहर लग गई. इस बीच झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और […]

Advertisement
JMM छोड़ा तो चंपई को हनीट्रैप में फंसाने की थी तैयारी, पूर्व CM के खुलासे से झारखंड में कोहराम!

Vaibhav Mishra

  • August 28, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. चंपई ने बीते दिनों दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं पर मुहर लग गई. इस बीच झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जेएमएम छोड़ने पर चंपई को हनी ट्रैप में फंसाने की तैयारी की गई थी.

बाबू लाल मरांडी ने क्या कहा?

बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा है कि उनके (चंपई सोरेन) के खिलाफ जासूसी करवाई गई. हमें तो यहां तक जानकारी मिली है कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की भी तैयारी थी. दो लोगों को इस मामले में पकड़ा गया है. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. मेरी मांग है कि इस पूरे मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में गहन जांच हो.

30 अगस्त को BJP में होंगे शामिल

बता दें कि चपंई सोरेन 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. इस दौरान उनका बेटा भी भाजपा भी सदस्यता लेगा. बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने पहले सोचा था कि राजनीति से संन्यास ले लूंगा. लेकिन जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए मुझे लगा कि राजनीति में ही रहना चाहिए. मैंने नया संगठन बनाने पर भी विचार किया, लेकिन समय कम होने के कारण वह संभव नहीं हो पाया. काफी सोच-विचार के बाद, मैंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा जताते हुए बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें-

नया अध्याय शुरू’, BJP में शामिल होने पर बोले चंपई सोरेन, संन्यास लेने का था मन लेकिन…

Advertisement