कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नगर निगम का चुनाव हुआ था और वहां हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 50 लोगों की जान चली गई है.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा से पीड़ित परिवारों के लिए जो सहायता राशि घोषित की गई है वो सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के लोगों को ही मिलेगी. चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जो असली पीड़ित हैं उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिलेगी. ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े किए जाने पर सुवेंदु ने कहा कि आपका (CM ममता) काम सही है और दूसरों द्वारा किया गया काम खराब, ये सही बात नहीं है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? जब रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? ममता ने आगे कहा कि यह बीजेपी की प्रोटेक्शन टीम है न कि फैक्ट फाइंडिंग टीम.
WB Panchayat Election: बंगाल पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…