कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नगर निगम का चुनाव हुआ था और वहां हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 50 लोगों की जान चली गई है.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा से पीड़ित परिवारों के लिए जो सहायता राशि घोषित की गई है वो सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के लोगों को ही मिलेगी. चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जो असली पीड़ित हैं उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिलेगी. ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े किए जाने पर सुवेंदु ने कहा कि आपका (CM ममता) काम सही है और दूसरों द्वारा किया गया काम खराब, ये सही बात नहीं है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? जब रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? ममता ने आगे कहा कि यह बीजेपी की प्रोटेक्शन टीम है न कि फैक्ट फाइंडिंग टीम.
WB Panchayat Election: बंगाल पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में एक व्यक्ति को दान देने के दौरान…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…