गोंडा/लखनऊ: यूपी के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे यूपी डीजीपी का बयान सामने आया है. डीजीपी ने कहा है कि घटनास्थल पर कोई धमाका नहीं हुआ था. मालूम हो कि इससे पहले ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया था कि उसने हादसे से पहले जोरदार धमाके के आवाज सुनी थी. बता दें कि इसके बाद रेलवे ने साजिश के एंगल से भी घटना की जांच शुरू कर दी थी.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इनमें 3 बोगी पलट गई हैं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 20 से 25 यात्री घायल बताए जा रहा है. फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की बोगियां जब पटरी से उतरना शुरू हुईं तो यात्री खिड़की से कूदने लगे. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी. यह रेल हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गोसाई डिहवा में हुआ है.
खुशियां गम में बदलीं…रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बड्डे वाले दिन ही हुआ ट्रेन हादसा
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…