• होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद में हंसी के रंग, जब कल्याण बनर्जी ने कंगना को कहा ‘ब्यूटी क्वीन’ और प्रियंका को ‘ग्लैमरस लेडी’

संसद में हंसी के रंग, जब कल्याण बनर्जी ने कंगना को कहा ‘ब्यूटी क्वीन’ और प्रियंका को ‘ग्लैमरस लेडी’

जब टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी कार का इंतजार कर रहे थे, तभी उनकी नजर धुप से बचने के लिए छाया तलाश रही अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पड़ी। सांसद कंगना रनौत अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी कल्याण बनर्जी अचानक उनकी ओर मुड़े और मुस्कुराते हुए बोले, "आज तो मेरा दिन अच्छा है, इंडिया की ब्यूटी क्वीन भी यहां हैं।"

inkhbar News
  • March 27, 2025 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: संसद का सत्र चल रहा है, जहा सांसदों के बीच तीखी तकरार और हंगामा आये दिन देखने को मिलता है। वही बुधवार को संसद का माहौल काफी अलग रहा। आप भी इस सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्या हुआ की संसद का माहौल काफी खुशनुमा दिखा। सांसदों की खिलखिलाहट ने दिल्ली की बढ़ती गर्मी में ठंडक का एहसास दिला दिया। आईये आपको विस्तार से बताते है की आखिर पूरी बात क्या है….
संसद का मकर द्वार वह गेट है , जहा से सभी सांसद और मंत्री अंदर जाते है। इसी द्वार पर बुधवार को कुछ ऐसा नजर आया जिसने वहा उपस्थित मीडिया कर्मियों की नजर अपनी ओर आकर्षित किया जिसके बाद उसकी चर्चा दिनभर चलती रही। तो हुआ यूं कि संसद से घर को जाने के लिए जब टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी कार का इंतजार कर रहे थे, तभी उनकी नजर धुप से बचने के लिए छाया तलाश रही अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पड़ी। सांसद कंगना रनौत अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी कल्याण बनर्जी अचानक उनकी ओर मुड़े और मुस्कुराते हुए बोले, “आज तो मेरा दिन अच्छा है, इंडिया की ब्यूटी क्वीन भी यहां हैं।” इस पर हरे रंग की साड़ी में संसद पहुंचीं कंगना ने तुरंत मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अरे दादा, ऐसा तो कुछ नहीं है।”

कल्याण और कंगना रनौत के बीच अभी हंसी ठिठोली चल ही रही थी कि तभी यहाँ तीसरे किरदार कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गाँधी की एंट्री हुई। गुलाबी साड़ी में मकर द्वार से निकल रही प्रियंका की तरफ कल्याण बनर्जी देखे और हंसते हुए कहा- ‘द मोस्ट ग्लैमरस लेडी.’

इसी बात पर प्रियंका गाँधी जोर से हंस पड़ी और कल्याण बनर्जी के साथ ही कंगना की तरफ देखकर बोलीं- ‘नो नो मैं कोई ग्लैमरस नहीं हूं.’ भला दादा कहां मानने वाले थे उन्होंने दोबारा बोला, ‘आप हैं.’ प्रियंका नहीं नहीं हूं… कहती और मुस्कुराहट बिखेरती हंसती अपनी गाड़ी की तरफ चली गईं.
इसके बाद कंगना रनौत और कल्याण बनर्जी के बीच हल्की-फुल्की बातचीत का दौर शुरू हो गया। कंगना अब भी अपनी कार का इंतजार कर रही थीं, जो बस आने ही वाली थी। इसी बीच, कल्याण बनर्जी ने दोबारा मजाकिया अंदाज में कहा, “आप तो ब्यूटी क्वीन हैं।” इस पर कंगना ने हंसते हुए जवाब दिया, “दादा, आपकी बुलंद आवाज पूरे सदन में गूंजती रहती है, हम सुनते हैं, आपका धन्यवाद।” इसके बाद, प्रियंका के वहां से निकलने के बाद दोनों सांसद भी हंसते हुए अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें-

एआई से लैस आत्मघाती ड्रोन, किम जोंग उन का नया घातक हथियार!