Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा के दुलीना जेल में खून खराबा, कैदियों के बीच गैंगवार

हरियाणा के दुलीना जेल में खून खराबा, कैदियों के बीच गैंगवार

हरियाणा: मामला हरियाणा के झज्जर की दुलीना जेल का बताया जा रहा है. यहां जेल में बंद दो कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई जिसमें अनिल गंजा और शेखर बूपनिया गैंग शामिल है. इस पूरी घटना में लगभग 6 लोगों के जख्मी होने की खबर आ रही है. घायल कैदियों को इलाज […]

Advertisement
  • April 27, 2022 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हरियाणा: मामला हरियाणा के झज्जर की दुलीना जेल का बताया जा रहा है. यहां जेल में बंद दो कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई जिसमें अनिल गंजा और शेखर बूपनिया गैंग शामिल है. इस पूरी घटना में लगभग 6 लोगों के जख्मी होने की खबर आ रही है. घायल कैदियों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल पूरा मामला खाना खाने के विवाद से उठा है, दोनों गैंग के बीच किसी बात को लेकर खाना खाते समय झगड़ा हुआ और बात खूनखराबे तक पहुंच गई. इस मारपीट में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह नुकीले हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, यह जेल प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. जानकारी के मुताबिक इस जेल में अनील गंजा और शेखर बूपनिया गैंग के कई लोग बंद हैं.

दूसरी ओर इस मामले में जेल प्रबंधन का कहना है कि जैसे ही गैंगवार की सूचना मिली उसके तुरंत बाद ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में किया गया. मारपीट में घायल हुए अपराधियों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया. जेल के डीएसपी राहुल देव शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement