Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत में उबाल, कांग्रेस बोली- दबाव डालकर तुरंत रिहाई कराए मोदी सरकार

चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत में उबाल, कांग्रेस बोली- दबाव डालकर तुरंत रिहाई कराए मोदी सरकार

पार्टी के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है।

Advertisement
Chinmay
  • November 28, 2024 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी पर हिंदुओं ने बवाल काट दिया है। बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर पुलिस से लेकर सेना तक उन पर अत्याचार कर रही है लेकिन वो पीछे नहीं हट रहे। भारत में भी चिन्मय की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया जा रहा। कांग्रेस ने भी इस गिरफ़्तारी पर सवाल उठाए हैं।

बांग्लादेश में असुरक्षा का माहौल

कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार से मांग की है कि वो बांग्लादेश पर इस मामले में दबाव डाले। पार्टी के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। इस्कॉन संत (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ को उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालेगी।

भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि भारत ने चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी पर कहा कि बांग्लादेश में अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि हक मांगने वाले को जेल में डाला गया है। चटगांव में हिन्दू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों में आगजनी हो रही है। मंदिरों में लूटपाट किया जा रहा। बांग्लादेश हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिले।

 

ऐसी सजा दो कि कभी सिर न उठा सके ये! संभल हिंसा पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव

Advertisement