Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए कितने पर आ गिरे रेट

सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए कितने पर आ गिरे रेट

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सोना और चांदी खरीदारों को रूला रही है।लेकिन , बीच-बीचे में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम होते रहे है । जिससे ग्राहकों में थोड़ी उम्मीद बंधती दिखाई दी है ,कि फिर से इसके दाम में इज़ाफ़ा हो सकता है। बता दें , फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम के […]

Advertisement
huge fall in the price of gold and silver
  • January 31, 2023 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सोना और चांदी खरीदारों को रूला रही है।लेकिन , बीच-बीचे में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम होते रहे है । जिससे ग्राहकों में थोड़ी उम्मीद बंधती दिखाई दी है ,कि फिर से इसके दाम में इज़ाफ़ा हो सकता है। बता दें , फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम के नया रिकॉर्ड के करीब ही बिक रहा है। बता दें , सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम है और वही चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के आंकड़े पर बना हुआ है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई है । बता दें , सोमवार को सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57079 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन ,पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार (27 जनवरी )को सोना 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ था ।

क्या है सोने का ताजा भाव

बता दें , इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 110 रुपया सस्ता होकर 57079 रुपये हो गया है और 23 कैरेट वाला सोना 110 रुपया सस्ता होकर 56850 रुपय पर आ गया है , तो तो वहीं 22 कैरेट वाला सोना 101 रुपया सस्ता होकर 52284 रुपये पर आ गया , 18 कैरेट वाला सोना 83 रुपया सस्ता होकर 42809 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया सस्ता होकर 33391 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा है।

सोना 280 तो चांदी 11700 रुपये सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 283 रुपये प्रति 10 ग्राम सब जगह सस्ता बिक रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सोने ने 24 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया हुआ था। उस दिन सोना 57362 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था । तो वहीं दूसरी तरफ चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11831 रुपये प्रति किलो की दर से ही सस्ता बिक रहा है चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो तक है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement