पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, मामला तलाक तक पहुंचा, पति ने खड़ी की एप्पल की खाट

Apple iMessage: पति ने एप्पल के सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल उठाते हुए कंपनी पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा किया है.

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी तकरार आम बात है। लेकिन, कभी-कभी बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। हालाँकि, इस मामले में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन क्रिएटर कंपनी Apple भी पति-पत्नी के विवाद में फंस गई है. दरअसल, पत्नी ने अपने पति के एप्पल फोन के iMessage पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़े थे. इसके बाद उन्होंने तलाक की अर्जी दायर की. लेकिन, पति इस बात से नाराज हो गया कि उसने ये मैसेज डिलीट कर दिए थे। इसके चलते उन्होंने एप्पल के खिलाफ केस दायर किया था.

Apple के सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर उठे सवाल

ये अनोखा मामला ब्रिटेन में एक शख्स के साथ हुआ. बिल्कुल ऐसा ही हुआ, द टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने ऐपल के सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एप्पल में एक बग है. इससे डिलीट हुई चीजें वापस आ जाती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सारे मैसेज डिलीट कर दिए हैं. बाद में पता चला कि डिलीट किए गए सभी मैसेज Apple प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइज़ेशन के कारण iMac तक पहुंच गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐप्पल ने उन्हें यह नहीं बताया कि किसी डिवाइस से संदेश हटाने से वे अन्य सिंक किए गए डिवाइस से नहीं हटेंगे।

iPhone क्रिएटर कंपनी पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा

उन्होंने बताया कि एप्पल की गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद पत्नी को मैसेज मिला और उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. इससे उन्हें 5 मिलियन पाउंड से ज्यादा का नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने कहा कि उनका तलाक रोक दिया गया है. हम आपसे बात करके कोई रास्ता निकाल सकते हैं. लेकिन, जिस तरह से उन्हें इन संदेशों के बारे में जानकारी मिली वह गलत था। उन्होंने एप्पल के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए था कि एक डिवाइस पर मैसेज डिलीट करना काफी नहीं है. हमें सभी डिवाइस से मैसेज डिलीट करने होंगे. उन्होंने एप्पल पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा किया है.

Also read…

Heatwave Alert: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से राहत, जानिए कब?

Tags

50 lakh pondAppleApple iMessageapple iphoneinkhabariphonetoday inkhabar newsToday Newswife files for divorce
विज्ञापन