• होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ में लगा 300 KM का महाजाम, जरूरी चीजें हुई बेलगाम, शादियां होने लगी कैंसिल!

महाकुंभ में लगा 300 KM का महाजाम, जरूरी चीजें हुई बेलगाम, शादियां होने लगी कैंसिल!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जबर्दस्त भीड़ है। भूख-प्यास से व्याकुल लोग जाम खुलने की प्रतीक्षा में हैं। इस भीषण जाम का असर शादी समारोहों पर भी हो रहा है। शादी में मेहमानों के न पहुंच पाने की वजह से लोगों ने शादी की तारीख को टाल दिया है।

Maha Kumbh
inkhbar News
  • February 10, 2025 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जबर्दस्त भीड़ है। भूख-प्यास से व्याकुल लोग जाम खुलने की प्रतीक्षा में हैं। इस भीषण जाम का असर शादी समारोहों पर भी हो रहा है। शादी में मेहमानों के न पहुंच पाने की वजह से लोगों ने शादी की तारीख को टाल दिया है। वहीं कई लोग अपने-अपने रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर शादी कैंसिल करने की जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि रविवार को जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा समेत कई इलाकों में 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और रीवा की ओर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। कुल मिलाकर पूरे शहर में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है।

प्रयागराज में जाम से बढ़ी परेशानी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी है। जिसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में यातायात की स्थिति काफी खराब हो गई है। बता दें कि रविवार के दिन जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा समेत कई इलाकों में 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ऐसे में कई लोग घंटों अपने वाहनों में फंसे रहे, जिसके चलते उनकी यात्रा काफी कष्टदायक हो गई। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 10-15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

प्रयागराज जाने से मना किया

प्रयागराज में लगे महाजाम का सीधा असर अब शादी समारोहों पर भी देखने को मिल रहा है। मेहमानों के न पहुंच पाने के कारण कई परिवारों ने शादी की तारीख टाल दी है। इसके अलावा कई लोग रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर शादी कैंसिल करने की सूचना दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया है। प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ को संभालने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि मध्य प्रदेश के मैहर बॉर्डर पर पुलिस ने लोगों को प्रयागराज जाने से मना किया है। पुलिस का कहना है कि 200-300 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और आगे बढ़ना नामुमकिन हो गया है।

प्रशासन ने की अपील

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी ट्रैफिक में फंसे होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से बिना तैयारी यात्रा न करने की अपील की है। अगर आप महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं तो पर्याप्त पानी, भोजन और धैर्य साथ लेकर चलें, क्योंकि ट्रैफिक कितना लंबा होगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है।

Also Read…

गुजरात: झील में गिरे शख्स को बचाने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा, डूबने से चार बच्चों समेत 5 की मौत