Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गर्दन में बार-बार दर्द हो सकता है कैंसर देखे क्या है लक्षण कराएं वक्त पर जांच

गर्दन में बार-बार दर्द हो सकता है कैंसर देखे क्या है लक्षण कराएं वक्त पर जांच

नई दिल्ली: बदलती लाइफस्टाइल के इस दौर में गले में दर्द होना कोई नई बात नहीं है. गले का दर्द कुछ दिनों से लेकर सालों तक रह जाता है. यह निर्भर करता है कि गर्दन में हो रहे दर्द का कारण क्या है. गर्दन मे दर्द होना इतना आम हो गया है कि जिसकी वजह […]

Advertisement
गर्दन में बार-बार दर्द हो सकता है कैंसर , देखे क्या है लक्षण कराएं वक्त पर जांच
  • October 18, 2023 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बदलती लाइफस्टाइल के इस दौर में गले में दर्द होना कोई नई बात नहीं है. गले का दर्द कुछ दिनों से लेकर सालों तक रह जाता है. यह निर्भर करता है कि गर्दन में हो रहे दर्द का कारण क्या है. गर्दन मे दर्द होना इतना आम हो गया है कि जिसकी वजह से अधिकतर लोगों परेशान है. जिसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- गलत पॉश्चर,यानी गलत तरीके से गर्दन रख कर सो जाना, और मसल्स में खिंचाव के कारण. तनाव की वजह से भी गर्दन में दर्द हो सकता है. आम तौर पर गर्दन का दर्द कुछ दिनों में गयाब हो जाता है. मगर कुछ लोगों में लम्बे समय ये दर्द बना रहता है यानी महीनों या सालों तक रहता है. मगर क्या आपको मालूम है ये मामूली नहीं ये हो सकती है कैंसर की जड़.

हो सकता है कैंसर

गर्दन में दर्द के कई कारण हैं, जैसे गर्दन की नसों में खिंचाव, मसल्स में खिंचाव, सर्विकल स्पाइन इत्यादि कारण हो सकते हैं. मगर इन सभी कारणों के कारण होने वाला दर्द कुछ वक्त में ही ठिक हो जाता है. मगर कुछ मामलों में बहुत दिनों तक गर्दन में दर्द गर्दन का कैंसर भी हो सकता है. लेकिन ऐसा बेहत ही रेयर कंडीशन में होता है. गर्दन में दर्द मुंह के कैंसर, गले के कैंसर, दांत के कैंसर, ओरल कैंसर की वजह से भी होता है. वजह चाहे कुछ भी हो यदि आपको भी बहुत दिनों या महीनों से गर्दन में दर्द है तो एक बार डॉक्टर से जांच जरूर कराएं.

ओरल कैंसर का जोखिम

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) का तंबाकू की वजह से सेल्स में जेनेटिक में बदलाव हो जाते है. जिसकी वजह से ओरल कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ओरल कैंसर का खतरा दुगना रहता है. क्योकि पुरुष टॉक्सिक केमिकल के संपर्क में अधिक रहते हैं. यदि लगातार कई दिनों से आवाज में भारीपन है तो यह गर्दन में कैंसर के होने का संकेत हो सकता हैं. इसके अलावा खाना खाते वक्त निगलने में परेशानी होना भी इसका कारण है. मुंह और गर्दन पर असमान्य गांठ या छाले होना भी इसका कारण है. तथा आवाज में परिवर्तन, कान में दर्द और लगातार गले में खराश रहना भी गर्दन के कैंसर की ओर संकेत करता हैं.

Advertisement