ब्रिटेन में फिर हो सकता है सत्ता पलट, भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनेंगे नए प्रधानमंत्री!

नई दिल्ली। हाल के मीडिया रपोर्ट्स की माने तो ब्रिटेन में आर्थिक संकट की वजह से एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने वाली है। अब इसी बीच एक बार फिर भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम उछल रहा है। कई लोगों का कहना है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। 41 […]

Advertisement
ब्रिटेन में फिर हो सकता है सत्ता पलट, भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनेंगे नए प्रधानमंत्री!

SAURABH CHATURVEDI

  • October 18, 2022 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हाल के मीडिया रपोर्ट्स की माने तो ब्रिटेन में आर्थिक संकट की वजह से एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने वाली है। अब इसी बीच एक बार फिर भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम उछल रहा है। कई लोगों का कहना है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।

41 दिन पहले ही मिला था नया पीएम

ब्रिटेन में पिछले चार साल में अब तक तीन प्रधानमंत्री बदले जा चुके हैं और अब चौथे का कयास लगाया जा रहा है। बता दें कि 41 दिन पहले ही सत्ताधारी कंजेरवेटिव पार्टी के अंदर चुनाव हुए थे, जिसमें लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा कर देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ये हालात पिछले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पार्टीगेट स्कैंडल के बाद पैदा हुए थे। अब मात्र 6 हफ्तों में ही हालात बदल चुके हैं। कहा जा रहा है कि, कंजेरवेटिव पार्टी के सांसद ही लिज से नाराज हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगी।

लिज के खिलाफ हैं पार्टी के 100 सांसद

दावा किया जा रहा है कि, 24 तारीख तक लिज सत्ता से बेदखल कर दी जाएंगी। लगातार कंजेरवेटिव पार्टी का विरोध लिज के खिलाफ बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी के लगभग 100 सांसद लिज के खिलाफ हैं। जो लीड़रशिप के लिए हेड ग्राहम ब्रैडी को अविश्वास प्रस्ताव सौंप सकते हैं, जो एक चुनाव कराने वाली कमेटी है।

खराब अर्थव्यवस्था के कारण हो रहा विरोध

बता दें कि कई कारणों से लिज ट्रस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। देश में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है। रूस-यूक्रेन के कारण यहां पर बिजली और गैस के दाम बहुत बढ़े हुए हैं। वहीं ब्रिटिश पाउंड लगातार गिरता जा रहा है। लिज ने पीएम बनने से पहले इकॉनामिक प्रोग्राम लाने की बात कही थी। उन्होंने वादा किया था कि इससे ब्रिटेन कम लागत और हाई ग्रोथ रेट वाला देश बनेगा। लेकिन इन सभी फैसलों का अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा जिसके चलते लिज सरकार को खर्च चलाने के लिए और उधार लेना पड़ा।

लिज के बाद ऋषि सुनक का नाम सबसे ऊपर

ब्रिटेन की लगातार खराब हो रही अर्थव्यवस्था के चलते ही लिज ट्रस को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है। इन्हीं कारणों से भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ट्रस की कुर्सी अगर जाती है तो अगले प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के नाम की चर्चा है। जो पिछले चुनाव में क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। फिलहाल सुनक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।

इकॉनामिक प्लान पर बोली थी ये बात

ऋषि सुनक के पार्टी समर्थकों का कहना है कि, सुनक जब बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे तब उन्होंने ट्रस के इकॉनामिक प्लान को लेकर चेताया था। वहीं ट्रस चुनाव के दौरान इस प्लान की लगातार वकालत कर रही थी।

Advertisement