September 20, 2024
  • होम
  • कुछ तो बात है मोदी में! अजमेर शरीफ दरगाह PM को देगा ख़ास तोहफा, विपक्ष हुआ बेचैन!

कुछ तो बात है मोदी में! अजमेर शरीफ दरगाह PM को देगा ख़ास तोहफा, विपक्ष हुआ बेचैन!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 13, 2024, 8:29 am IST

नई दिल्ली। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74 वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह 4000 किलोग्राम शाकाहारी भोजन तैयार करेगा और इसे सबके बीच वितरित किया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर पीएम के जन्मदिन को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस ख़ास मौके पर दरगाह में शाही अकबरी देग भी पकाई जाएगी।

मोदी इकलौते प्रधानमंत्री

ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध बड़ी शाही देग का बहुत खास माना जाता है। इसमें ड्राई फ्रूट्स से 4 हजार किलो मीठा शाकाहारी पकवान बनेगा। ऐसा पहली बार होगा कि भारत के किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इतना बड़ा जश्न मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन चिश्तियां फाउंडेशन और अन्य संस्थान मिलकर कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हो सकते हैं।

बिना प्याज के बनेगा पकवान

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री हर साल ख्वाज गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर चढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री का दरगाह में आस्था में है। लंगर के संबंध में दरगाह के एक चिश्ती ने बताया कि यहां 550 सालों से शाकाहारी भोजन बनाने की परंपरा रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दरगाह की सबसे बड़ी देग विशेष पकवान बनाकर बांटा जायेगा। दरगाह में हमेशा से शाकाहारी लंगर बनता है। इसमें प्याज तक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

 

 

ममता बनर्जी का होगा सामाजिक बहिष्कार, राज्यपाल ने बंगाल सीएम के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन