राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता… शरद पवार के लिए अजित पवार की टिप्पणी पर बोले लालू यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मेडिकल चेकअप के लिए आज दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी महासंग्राम पर मीडिया से बात की. राजद प्रमुख ने कहा कि शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जो टूट हुई है, वो सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है.

रिटायरमेंट वाली टिप्पणी पर ये कहा

चाचा शरद पवार के लिए अजित पवार की ‘रिटायरमेंट’ वाली टिप्पणी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि क्या वह सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी कभी रिटायर होता है? राजनीति में? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता है.

2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा

लालू प्रसाद ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन की 2024 के चुनाव में कम से कम 300 सीटें आएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. अभी सभी ने देखा कि वे जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बना दिया. बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने कहा था कि मैं जांच कराने दिल्ली जा रहा हूं. वहां से आने के बाद मुझे बेंगलुरु जाना है और नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करानी है.

महाराष्ट्र: मुंबई के MET बांद्रा में अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन, 42 NCP विधायकों के समर्थन का दावा

Tags

ajit pawarindia newsLalu yadavmaharashtra political crisisMaharshtra NCP Crisisncp crisisNCP Political Crisissharad pawarsharad pawar vs ajit pawarअजित पवारएनसीपी का सियासी संकटमहाराष्ट्र एनसीपी संकटराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवार
विज्ञापन