कोरोना के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

मुंबई: देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1590 मामले सामने आए है और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.33 फीसदी हो गया है। करीब 5 महीने के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए […]

Advertisement
कोरोना के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

Ayushi Dhyani

  • March 25, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1590 मामले सामने आए है और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.33 फीसदी हो गया है। करीब 5 महीने के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कोरोना जो अभी देश में बढ़ रहा है उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमें सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है। हमारे देश में बनी वैक्सीन कोरोना के हर वैरिएंट पर कारगर है।

24 घंटों में 437 नए मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल देखा गया है जिसे लेकर केंद्र सरकार भी अभी से सतर्क हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है। इस एडवाइजरी में लोगों को एहतियाय बरतने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

1. लोगों को भीडभाड़ वाले जगह से बचाना चाहिए और मॉस्क का प्रयोग करना चाहिए.

2. जब भी लोग बाहर से घूमकर घर पर आए तो हाथ को साबून से अच्छे से धोए.

3. अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर्स मॉस्क लगाकर आए.

4. सार्वजनक जगहों पर लोग थूकने से बचे.

5. आप को खांसी-छीक आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

6. अगर आप में कोरोना के हल्के लक्षण है तो घर में ही रहे.

कोरोना के पहला मामला चीन के वुहान शहर में आया था. उसके बाद से पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैल गई. इस महामारी ने पूरे विश्व में भारी तबाही मचाई और लाखों लोगों की जान ले ली. वहीं भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में मिला था.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement