नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया।
सीईसी (CEC) ने चुनाव के बाद हर बार इलेक्शन कमीशन पर ईवीएम (EVM) को लेकर राजनीतिक दलों के आरोप पर शायरना अंदाज में पलटवार किया। बता दें कि सीईसी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान उन पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘अधूरी हसरतों का इल्ज़ाम, हम पर लगाना ठीक नहीं। वफा तुमसे होती नहीं, और खता ईवीएम की कहते हो, उन्होंने कहा कि गोया परिणाम आता है, तब उस पर कायम भी नहीं रहते!’
पहला चरण – 19 अप्रैल (21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग )
दूसरा चरण – 26 अप्रैल (13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग)
तीसरा चरण – 7 मई (12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग)
चौथा चरण – 13 मई (10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग)
पांचवां चरण – 20 मई (8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग)
छठवां चरण – 25 मई (7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग)
सातवां चरण – 1 जून (8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग)