ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कोई बदलाव नहीं , जानिए भारत मे डिजिटल कॉइंस की कीमत

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी में शुक्रवार को ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला है। बता दें , ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़े क्वॉइन, बिटकॉइन डिजिटल टोकन ट्रेडिंग के साथ 16,607 डॉलर पर कारोबार हुआ है। जानकारी के मुताबिक , वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप आज 1 खबर डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है , क्योंकि यह पिछले 24 घंटों में फ्लैट होकर 828 अरब डॉलर पर आ गया था। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की बात करें तो यह भी 1,198 डॉलर पर लगभग एक प्रतिशत ऊपर है। इन सब के अलावा डॉजकॉइन की कीमत 0.07 डालर पर है , लेकिन शीबा इनु 2 फीसदी से अधिक 0.000008 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

बिटकॉइन का दाम

बता दें , भारत में बिटकॉइन के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,374,073.7 रुपये पर कारोबार कर रही है।

इथेरियम का दाम

इसके दाम की बात करें तो यह 24 घंटे में 0.21 फीसदी उछलकर 99,082.69 रुपये की कीमत पर कारोबार हुआ है।

BNB के दाम

BNB के दाम आज 20,316.03 रुपये पर थे और इस कीमत में 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।

टीथर का दाम

टीथर कॉ​इन की कीमत भी 82.73 रुपये पर ट्रेड कर रही है और इसमें 24 घंटे में 0.04 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। USD Coin की कीमत आज 82.76 रुपये पर था, जिसमें की 0.04 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Tags

bitcoin cryptocurrencybitcoin news todaybitcoin price todaybitcoin todaybtc todaycrypto news todaycrypto price todaycrypto todayCryptocurrencycryptocurrency for beginners
विज्ञापन