नई दिल्ली: लोकसभा में शून्यकाल के दौरान आज स्पीकर ओम बिरला ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मजेदार टिप्पणी की. बिरला ने कहा कि अखिलेश जी, हम जो वादे करते हैं. उसे जरूर पूरा करते है. बता दें प्रश्नकाल के दौरान अखिलेश यादव अडानी मामले और संभल हिंसा पर तुरंत चर्चा कराने की मांग कर रहे थे. इस पर ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल चलने दीजिए. शून्यकाल में हम इस मुद्दे को उठाने का जरूर मौका देंगे.
शून्यकाल शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर ने सबसे पहले अखिलेश यादव का नाम बुलाया. अखिलेश जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, बिड़ला ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे जरूर पूरा करते है. परंतु सब दलों के नेता कमिटमेंट करने के बाद भी वेल में आ जाएं तो यह ठीक बात नहीं है. बता दें प्रश्नकाल के शुरुआती हिस्सी में विपक्षी नेता जोरदार हंगामा कर रहे थे और यहां तक की वेल में आ गए थे. इसी पर ओम बिरला ने विपक्ष पर तंज कसा था. बिरला के इस बयान पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा अध्यक्ष महोदय आपकी कमिटमेंट और क्रेडिबिलिटी का कोई जवाब नहीं. मगर आपका दायीं तरफ वाले लोगों के प्रति हिसाब-किताब थोड़ा अलग है. इस पर सदन में सब लोग हंस पड़े.
बता दें एक हफ्ते तक दोनों सदनो में जोरदार हंगामें के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में गतिरोध खत्म करने के बारे में चर्चा की गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सदन में जो गतिरोध बना हुआ है, उस पर सभी ने चिंता व्यक्त की है. हमने यह भी कहा कि सदन में हर कोई अपनी बात कहने आता है. इतने दिनों तक सदन न चले और जनता का पैसा बर्बाद हो, यह ठीक बात नहीं है. इस बात पर सभी दलों के नेताओं ने सहमति जताई.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा GRAP-4, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई क्लास
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…