Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक-दो जिले में है प्रभाव… जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर बोले संजय राउत

एक-दो जिले में है प्रभाव… जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर बोले संजय राउत

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के एनडीए में शामिल होने पर संजय राउत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे कर्नाटक में कांग्रेस को कोई चुनौती मिलने वाली है. सिर्फ एक या दो जिले ही हैं जहां पर जेडीएस का प्रभाव है. पिछले लोकसभा चुनाव में देवगौड़ा […]

Advertisement
(शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत)
  • September 23, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के एनडीए में शामिल होने पर संजय राउत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे कर्नाटक में कांग्रेस को कोई चुनौती मिलने वाली है. सिर्फ एक या दो जिले ही हैं जहां पर जेडीएस का प्रभाव है. पिछले लोकसभा चुनाव में देवगौड़ा परिवार के सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस ने गठबंधन पर कसा तंज

कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता दल (सेक्युलर) को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखनी चाहिए और अपनी पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए. प्रियांक ने कहा कि एक समय जेडीएस अपने आप को धर्मिनिरपेक्ष होने का दावा करती है और ठीक उसी समय वो स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे ज्यादा सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लेती है.

JDS की B टीम बन गई है बीजेपी

प्रियांक खड़गे ने आगे कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को राज्य नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है. इससे स्पष्ट है कि अब जनता दल (सेक्युलर) उनकी पहली पसंद है. प्रियंका ने कहा कि राज्य में बीजेपी जेडीएस के लिए अब ‘बी’ टीम की तरह बन गई है.

लोकसभा चुनाव में नहीं होगा असर

बीजेपी और जेडीएस के साथ आने से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्या असर पड़ेगा. इस सवाल के जवाब में प्रियांक खड़गे कहते हैं कि कोई कितना भी भाईचारा दिखा ले. लेकिन इससे कर्नाटक की किस्मत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. प्रियंका ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य कांग्रेस पार्टी एकतरफा जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें-

NDA में शामिल हुई जेडीएस, कांग्रेस बोली- अब पार्टी के नाम से सेक्युलर हटा लेना चाहिए


Advertisement