नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर जाएंगे। इसी के साथ पीएम मोदी आज सोमवार के दिन ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके लिए बिहार के भागलपुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां से पीएम मोदी नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 22,700 करोड़ भेजेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। जिससे बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को असुविधा न हो। दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को भोपाल में ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए पीएम मोदी को सुबह 9.45 बजे राजभवन से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होना था, लेकिन अब वह सुबह 10 बजे कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण, सुख और समृद्धि को प्राथमिकता देते हुए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी 2025 के बिहार चुनाव से पहले एयरपोर्ट ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में लगभग 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि का वितरण और एक सार्वजनिक बैठक शामिल होगी। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ होंगे।
किसानों के खाते में पीएम किसाम सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में ये राशि 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये दिये जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है और यदि आपने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस योजना का तुरंत लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस योजना के लिए जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं। किसानों को इस स्कीम का लाभ पाने के लिए अपने जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट के ना होने पर पर किसान पीएम किसान योजना से वंचित रह सकते हैं।
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर राइट साइड में ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें
4. इसके बाद अब अपने राज्य, जिला और गांव समेत अन्य जानकारियां डालें।
5. अब अपनी डिटेल भरने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
6. अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आपना नाम चेक कर सकते हैं।
7. इसके बाद नाम न होने पर आप ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर अन्य डिटेल डाल सकते हैं।
Also Read…