प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला का आकर्षक रूप, देखें स्वर्णिम मुकुट, हार और धनुष के साथ मन मोहने वाला शृंगार

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहरवासियों का उत्साह बड़ा है. बता दें कि पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है, और मंदिर को बहुत खूबसूरत सजाया गया है. दरअसल अयोध्या में आखिर रामलला विराजमान हो गए, और पूरे विधि-विधान के साथ भगवान के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इसी दौरान रामलला की मूर्ति की बेहद खास तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें शृंगार युक्त मूर्ति में भगवान के पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है. बता दें कि तस्वीर में रामलला के माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में नज़र आ रहे है.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला का आकर्षक रूप

बता दें कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में तीन मूर्तियों को स्थापित किया गया हैं. बता दें कि जिसमें से एक मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया है, और इनके बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल तो ये था कि गर्भ गृह में किस रूप में रामलला विराजमान होने वाले है. तो मूर्तिकारों ने तीनों मूर्तियों को इतना सुंदर बनाया कि चयन करना बहुत कठिन हो रहा था कि कौन-सी सुंदर है. बाद में चयन की मुश्किलों को देखते हुए बाल रूप वाली मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में विराजने का फैसला लिया गया. तो इस प्रक्रिया के बाद आइए जाने कैसे नज़र आ रहे है, रामलला….

हार और धनुष के साथ मन मोहने वाला शृंगार

1. रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं, और हाथों में धनुष बाण धारण किए हुए हैं.
2. रामलला ने सोने का कवच कुंडल, करधन माला धारण की हुई है.
3. रत्न जड़ित मुकुट का वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है.
4. रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है.
5. भगवान रामलला की कमरबंद भी सोने से बना है.
6. रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं.
7. रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं.
8. कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं.
9. रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं.
10. रामलला की छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है.
11. छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा है.

Ram Mandir: गोरखपुर में बढ़ा किराया…व्यापारियों ने कहा- लोग टेंशन न लें, हम हैं यहां

Tags

Ayodhyaayodhya ram mandirAyodhya Ram Mandir Inaugurationayodhya ram templeindia news inkhabarram lalla ayodhyaram lalla idolram lalla idol featuresram lalla idol photosram lalla ornaments
विज्ञापन