दबदबा है…दबदबा रहेगा… WFI चुनाव में समर्थक संजय सिंह की जीत पर बोले बृजभूषण के बेटे प्रतीक

नई दिल्ली: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक संजय सिंह कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. संजय सिंह के जीत पर बृजभूषण के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और गोंडा से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कुश्ती संघ के चुनाव […]

Advertisement
दबदबा है…दबदबा रहेगा… WFI चुनाव में समर्थक संजय सिंह की जीत पर बोले बृजभूषण के बेटे प्रतीक

Vaibhav Mishra

  • December 22, 2023 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक संजय सिंह कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. संजय सिंह के जीत पर बृजभूषण के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और गोंडा से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कुश्ती संघ के चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है.

प्रतीक ने शेयर किया फोटो-वीडियो

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर संजय सिंह की जीत पर बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में लिखा है, दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है. बता दें कि इस पोस्ट पर एक ओर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तस्वीर लगी हुई है. दूसरी ओर WFI के नए अध्यक्ष संजय की फोटो लगी है. इस तस्वीर के साथ ही प्रतीक ने एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें साधु-संतों से घिरे हुए बृजभूषण कह रहे हैं कि दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है, जय-जय श्री राम.

संजय सिंह बने कुश्ती संघ के अध्यक्ष

इससे पहले गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ को नया अध्यक्ष मिल गया. संजय सिंह बीते 11 महीनों से विवादित रहे WFI के नए अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कुश्ती संघ अध्यक्ष के चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को मात दी है. अनीता सिंह को खेल मंत्रालय और पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन प्राप्त था. वह महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाह भी हैं. मालूम हो कि बृजभूषण ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था. वे लगातार 12 साल तक इस पद पर रहे हैं.

Advertisement