दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे मंदिर है, तुरंत सर्वे कराया जाए… हिंदू सेना की मांग से पूरे देश में बवाल

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक को पत्र लिखकर जामा मस्जिद दिल्ली का सर्वेक्षण कराने की मांग की है...

Advertisement
दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे मंदिर है, तुरंत सर्वे कराया जाए… हिंदू सेना की मांग से पूरे देश में बवाल

Shikha Pandey

  • December 3, 2024 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक को पत्र लिखकर दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराने की मांग की है. विष्णु गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिरों को तोड़कर दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष लगवाए थे. इसका प्रमाण औरंगजेबनामा और साकी मुस्ताक खां द्वारा औरंगजेब पर लिखी गई पुस्तक मासिर-ए-आलमगीरी में लिखा है.

मसीर-ई-आलमगीरी में उल्लेख

विष्णु गुप्ता ने बताया कि मसीर-ई-आलमगीरी ने अपने किताब में लिखा है कि रविवार (मई 24-25, 1689) का दिन था. इस दिन खान जहां बहादुर जोधपुर की मंदिरों को तबाह करके लौटे थे. औरंगजेब की जीवनी में लिखा है कि जब खान जहान बहादुर ने मंदिरों को ध्वस्त किया, उन्हें लूटा और मूर्तियों को तोड़ा तो बादशाह काफी खुश हुए और इसके बाद टूटी हुई मूर्तियों के अवशेषों को बैलगाड़ियों पर लादकर दिल्ली भेज दिया गया.

अजमेर दरगाह को लेकर चर्चा में आए विष्णु गुप्ता

विष्णु गुप्ता ने कहा कि हिंदू सेना की मांग है कि जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराया जाए और उन मूर्तियों को निकालकर पुनः मंदिरों में स्थापित किया जाए, ताकि मुगल बादशाह औरंगजेब की क्रूरता और मंदिर के विध्वंस का सच दुनिया के सामने आ सके.आपको बता दें कि हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता वही व्यक्ति हैं जिन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वेक्षण को लेकर अजमेर जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने इस याचिका को स्वीकार भी कर लिया था. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़े: शर्मनाक…पार्टी में युवती ने नशे में धुत होकर किया नग्न डांस, परिजन हुए लज्जित, जानें पूरा मामला

Advertisement