Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बृजभूषण पर है गंभीर आरोप क्यों समर्थन में उतरे योगेश्वर दत्त ?

बृजभूषण पर है गंभीर आरोप क्यों समर्थन में उतरे योगेश्वर दत्त ?

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष इस समय विवादों में है. क्योंकि देश का पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाए है. देश के बेहतरीन खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए है. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, […]

Advertisement
  • January 21, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष इस समय विवादों में है. क्योंकि देश का पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाए है. देश के बेहतरीन खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए है. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया सहित कई पलहवान धरने पर बैठे है. खिलाड़ियों ने भारतीय ओलंपिक संघ को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी. भारतीय ओलंपिक संघ ने 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिसमें ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज मैरीकाम, तीरंदाज डोला बनर्जी शामिल है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है और इस मामले की जांच जारी है. जो खिलाड़ी धरना दे रहे है वे आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा था और लिखित तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पत्र में खिलाड़ियों ने बृज भूषण के ऊपर महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण, अनुबंध की राशि न देने के आरोप लगाए थे और खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ को भंग करने और बृज भूषण को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी.

बिना सबूत के आरोप निराधार

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद समिति ने वर्चुअल मीटिंग की जिसमें अभिनव बिंद्रा भी शामिल हुए. योगेश्वर दत्त ने कहा कि सिर्फ अभी शिकायत दर्ज कराई गई है. बिना सबूत के कोई भी आरोप निराधार होगा, फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ओलंपिक समिति को देंगे रिपोर्ट

योगेश्वर दत्त ने कहा कि जांच समिति अपनी रिपोर्ट सिर्फ भारतीय ओलंपिक संघ को देगी और आईओए फिर चाहे तो खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय या पीएमो को भेज सकती है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि यौन उत्पीड़न के अलावा बाकी आरोपों में दम नहीं है.

महासंघ में हुआ काफी बदलाव

योगेश्वर दत्त ने कहा कि महासंघ में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है. योगेश्वर ने आगे कहा कि पहले खिलाड़ियों को सिर्फ 2 फ्रूटी में सारा दिन गुजारना पड़ता था. आरोप जो लगा है वे तो गंभीर है लेकिन इसको कुछ ज्यादा ही राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार


Advertisement