Advertisement

पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि 1-2 दिन निकालकर यहां जरूर आएं… मणिपुर में बोले राहुल गांधी

इंफाल/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार (8 जुलाई) को मणिपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की. इसके बाद राहुल राजभवन पहुंचे और राज्य की गवर्नर अनुसुइया उइके से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को मणिपुर के हालात पर अपना पत्र भी सौंपा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

Advertisement
पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि 1-2 दिन निकालकर यहां जरूर आएं… मणिपुर में बोले राहुल गांधी
  • July 8, 2024 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

इंफाल/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार (8 जुलाई) को मणिपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की. इसके बाद राहुल राजभवन पहुंचे और राज्य की गवर्नर अनुसुइया उइके से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को मणिपुर के हालात पर अपना पत्र भी सौंपा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा

गवर्नर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मणिपुर के हालात पर अपनी चिंता जाहिर की.राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में यह मेरा तीसरा दौरा है. मुझे लगा था कि यहां के हालात सुधरे होंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. केंद्र सरकार मणिपुर को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि अभी यहां के हालात सुधरने वाले हैं.

PM मोदी पर क्या कहा?

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से रिक्वेस्ट करता हूं कि एक-दो दिन का वक्त निकालकर वे मणिपुर जरूर आएं. यहां पर जो हो रहा है उसे उन्हें समझने की कोशिश करना चाहिए. पूरा देश और मणिपुर के लोग भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी यहां पर आएं और लोगों की परेशानियों को समझें.

यह भी पढ़ें-

मणिपुर CM एन बीरेन सिंह के काफिले पर उग्रवादियों का हमला

Advertisement