Advertisement

latest Weather update: उत्तर भारत के इन राज्यों में है बारिश होने के आसार, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में दिन में तेज धूप की वजह से आसमान से ओले बरस रहे हैं. बढ़ते तापमान की वजह से लू से लोग परेशान हैं. वहीं  मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी है. विभाग की ताजा जानकारी में किसी भी तरह से […]

Advertisement
latest Weather update: उत्तर भारत के इन राज्यों में है बारिश होने के आसार, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
  • April 11, 2022 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में दिन में तेज धूप की वजह से आसमान से ओले बरस रहे हैं. बढ़ते तापमान की वजह से लू से लोग परेशान हैं. वहीं  मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी है. विभाग की ताजा जानकारी में किसी भी तरह से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. मगर कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है.

ऐसी है स्थिति

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू पडने की संभावना है.राजधानी दिल्ली में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के कई जगहों पर लू की स्थिति और कई इलाकों में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी की गई है. दिन के दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पहाडी़ इलाकों में हो सकती है बारिश

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में यहां बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, दूसरी ओर, विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक एक कम दबाव की रेखा मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल की रात तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

हिमाचल में बारिश और तूफान से मिली राहत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात को मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली. इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. रविवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रही. मौसम विभाग ने राज्य में 12 अप्रैल से बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हुई. ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गर्म हवा से जूझ रहा जम्मू

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तापमान के साथ ही अब हवा भी गर्म होने लगी है. दिन की तपिश तेज होने लगी है. जम्मू में रविवार को मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग ने 13-14 अप्रैल को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. सामान्य दिनों में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा.

पंजाब में मिल सकती है राहत

पंजाब के नौ जिलों में तीन दिनों से लू की स्थिति बनी हुई है. इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. हिमाचल के ऊपरी इलाकों में 13 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे राज्य में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश की भी संभावना है. इसका असर पंजाब के कई जिलों पर भी पड़ेगा. हिमाचल की बारिश पंजाब के कई जिलों को एक-दो दिन के लिए गर्मी से राहत दिलाएगी.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना जताई है.

Advertisement