57 मुल्कों में तो बहुसंख्यक लेकिन इस देश में नहीं हैं एक भी मुस्लिम, वजह जानकर हैरान जाएंगे

नई दिल्ली: इस्लाम पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है. फिलहाल इसके पूरे दुनिया डेढ़ अरब से ज्यादा अनुयायी हैं, जो कि विश्व की जनसंख्या का करीब 24 फीसदी हैं. दुनिया के 57 देशों में आज मुसलमान बहुसंख्यक हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर एक भी मुसलमान नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं उस देश के बारे में…

वेटिकन सिटी में रहता कोई मुस्लिम

बता दें कि वेटिकन सिटी दुनिया का ऐसा देश है, जहां पर एक भी मुसलमान नहीं रहता है. महज 800 की आबादी वाले वेटिकन सिटी में रहने वाले सभी लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं. मालूम हो कि यह जगह ईसाई धर्म वालों के लिए उतनी ही ज्यादा पवित्र है, जितनी मक्का मुसलमानों के लिए है.

इन देशों में रहते हैं करोड़ो मुस्लिम

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में रहती हैं, जहां पर करीब 25 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. उसके बाद पाकिस्तान में 20 करोड़, बांग्लादेश में 18 करोड़, तुर्की में 7 करोड़, सऊदी अरब और ईरान में साढ़े-साढ़े तीन करोड़ मुस्लिम रहते हैं. बता दें कि हमारे देश भारत में भी करीब 17 करोड़ मुस्लिम आबादी रहती है.

यह भी पढ़ें-

मुस्लिम-मुस्लिम करने वाले पाकिस्तान को इस इस्लामिक देश ने धमकाया, कहा- बात नहीं मानी तो…

Tags

inkhabarMuslimMuslim CountryMuslim NewsMuslim Population
विज्ञापन