नई दिल्ली: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का एक्शन डायलॉग लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रहा है साथ ही इन डायलॉग्स का इस्तेमाल अब सियासी ढंग से भी होने लगा है. आए दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय […]
नई दिल्ली: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का एक्शन डायलॉग लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रहा है साथ ही इन डायलॉग्स का इस्तेमाल अब सियासी ढंग से भी होने लगा है. आए दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जवान फिल्म का एक डायलॉग कहते नज़र आते हैं. एक बार फिर उन्होंने शाहरुख़ खान के डायलॉग को दोहराते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "There is dialogue from Shah Rukh Khan's film Jawan which says that votes should not be given on the basis of religion and caste, instead ask them (political parties) if they would give good education and medical care…Only AAP asks for… pic.twitter.com/jMqsml443q
— ANI (@ANI) September 22, 2023
शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा ”शाहरुख खान की फिल्म जवान का डायलॉग है जो कहता है कि धर्म और जाति के आधार पर वोट नहीं देना चाहिए, बल्कि उनसे (राजनीतिक दलों से) पूछें कि क्या वे अच्छी शिक्षा, चिकित्सा और देखभाल देंगे… .केवल AAP अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के वादे पर वोट मांगती है…” बता दें, शाहरुख़ खान की फिल्म जवान में एक डायलॉग है जिसमें वह नागरिकों से अपने वोट को सही पार्टी को देने की बात कह रहे हैं. बस इसी डायलॉग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी या सीएम केजरीवाल ने शाहरुख़ खान के इस डायलॉग का ज़िक्र किया हो. इससे पहले भी जब शाहरुख़ खान की ये क्लिप वायरल हुई थी तो आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया से इसे शेयर किया था. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘जो अरविंद केजरीवाल सालों से कहते आ रहे है, वो बात आज #Jawan फिल्म में SRK ने भी कह डाली।’
“डर, पैसा, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय के लिए वोट देने की बजाय जो आपसे Vote मांगने आये, आप उससे सवाल पूछें
– पूछो उससे कि मेरे लिए अगले 5 साल में क्या करोगे?
– अगर परिवार में कोई बीमार हो जाये तो उसके इलाज के लिए क्या करोगे?
– मुझे नौकरी दिलाने के लिए क्या करोगे?
– देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करोगे?”