नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कई नदियां ऐसी हैं जो अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्त्व के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इनमें से एक नदी ऐसी भी है जिसे लोग श्रापित मानते हैं और उसे छूने या उसका पानी पीने से भी डरते हैं। इस नदी का नाम है कर्मनाशा नदी, जो बिहार और उत्तर प्रदेश में बहती है। इस नदी के बारे में सदियों से यह मान्यता चली आ रही है कि इसका पानी पीना अशुभ होता है, और इसे छूने से जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं।
हालांकि नदी का पानी साफ और ठंडा होता है, फिर भी लोग प्यासे रहते हुए भी इसका पानी पीने से बचते हैं। मान्यता यह है कि जो भी व्यक्ति इस नदी का पानी पीता है, उसे अशुभ घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इस डर की वजह से लोग इस नदी के पास नहीं जाते और जल ग्रहण करने से अच्छे कर्मों का नाश हो जाता है, इसलिए लोग इसके छूने से बचते हैं। आसपास के ग्रामीण इसका पानी छूने से भी कतराते हैं, और इस डर के चलते यह नदी काफी हद तक जनजीवन से दूर हो गई है।
कर्मनाशा नदी के बारे में एक प्रचलित कथा है। कहानियों के मुताबिक सत्यव्रत जो राजा हरीशचंद्र के पिता थे, उन्होंने एक बार गुरु वशिष्ठ से शरीर के साथ स्वर्ग में जाने की इच्छा जाहिर की, परंतु उनकी बात सुनकर गुरु ने उन्हें ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से सत्यव्रत नाराज हो गए और विश्वामित्र के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने विश्वामित्र के सामने भी यही इच्छा जाहिर की। गुरु वशिष्ठ और गुरु वशिष्ठ के बीच पहले से ही काफी शत्रुता होने के कारण उन्होंने सत्यव्रत की यह इच्छा पूरी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद विश्वामित्र ने घोर तप कर सत्यव्रत को शरीर सहित स्वर्ग भेज दिया। हालांकि वह धरती और स्वर्ग के बीच में ही अटक गए और त्रिशंकु कहलाए। कथा के अनुसार विश्वामित्र और देवताओं की बीच जब युद्ध हो रहा था, तो उस समय सत्यव्रत धरती और आकाश के बीच में अटके हुए झूल रहे थे। उस दौरान सत्यव्रत के मुंह से लार टपकने लगी और यही लार नदी बन कर धरती पर आई। इसके बाद ऋषि वशिष्ठ ने सत्यव्रत को चंडाल होने का शाप दे दिया और इसके बाद यह नदी भी शापित हो गई। इस बात को आज भी लोग मानते हैं और इस नदी से दूर रहते हैं।
जानकारी के अनुसार कर्मनाशा नदी बिहार के कैमूर से निकलती है फिर उत्तर प्रदेश आती है। कर्मनाशा नदी बिहार और यूपी को आपस में बांटती है। इसकी एक तरफ यूपी के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर है। गाजीपुर से होती हुई करमांसा नदी बक्सर के पास गंगा में जाकर मिल जाती है।
Also Read…
New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के अगले चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से संभालेंगे पद
मोहम्मद यूनुस पागल हो गए हैं, शेख हसीना के बाद अब आर्मी चीफ हटाने की योजना पर बोलीं तसलीमा
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…